
दो चोरी की घटनाओं में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो पंजाब के






खुलासा न्यूज, बीकानेर। दो चोरी की घटनाओं में गजनेर पुलिस ने मंगलवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो आरोपी पंजाब क्षेत्र के रहने वाले है। एसआइ आदेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी की वारदातों में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार है। जिसमें 17 दिसंबर को जामसर पंचायत से बेट्रियां चोरी करने के मामले में बंबलू निवासी किसननाथ पुत्र सुरजनाथ व चुरू जिले का निवासी अनिल पुत्र मांगीलाल स्वामी को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरा मामला बाइक चोरी है जो कि मंगलवार को ही दर्ज हुआ था। जिसमें पुलिस ने पंजाब के रहने वाले आरोपियों को नूरसर फांटे से गिरफ्तार किया। इन दोनों आरोपियों से पुलिस ने चोरी की बाइक भी बरामद की।


