सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी को गोली मारने की धमकी, हरियाणा तक दबिश देकर पुलिस ने किया गिरफ्तार - Khulasa Online सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी को गोली मारने की धमकी, हरियाणा तक दबिश देकर पुलिस ने किया गिरफ्तार - Khulasa Online

सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी को गोली मारने की धमकी, हरियाणा तक दबिश देकर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर के पूगल थाने के एक कॉन्स्टेबल को थाने में घुसकर गोली मारने की धमकी देने वाले हरियाणा के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह युवक ओकेंद्र राणा है जिसने पिछले दिनों महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने के मामले में भी लाइव प्रसारण किया था। इसके बाद अब कॉन्स्टेबल को गोली मारने की धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया। यह भी धमकी दी कि कॉन्स्टेबल को थाने में घुसकर गोली मारी जायेगी।

यह वीडियो 5 फरवरी को अपलोड किया गया था। इसके बाद से पुलिस उसे ढूंढने में लगी थी। थानाधिकारी महेश कुमार शीला के नेतृत्व में बनाई टीम ने आखिरकार ओकेंद्र राणा को शनिवार को दबोच ही लिया। 29 साल का ओकेंद्र स्वयं को करणी सेना का पदाधिकारी बताता है और उसका सोशल मीडिया पर एक पेज भी “कालवी साहब की करणी सेना” नाम से है। इसी पर कॉन्स्टेबल को गोली मारने की धमकी दी गई।

पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने इस मामले को बहुत सख्ती से लिया और खाजूवाला के अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए। ओकेंद्र राणा को पहले भी एक मामले में पुलिस ने पीछा करके गिरफ्तार किया था। यह दूसरा मामला है जब उसे पुलिस ने पकड़ा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26