चार माह से फरार चल रहा तस्करी का आरोपी आया पुलिस गिरफ्त में

चार माह से फरार चल रहा तस्करी का आरोपी आया पुलिस गिरफ्त में

खुलासा न्यूज,बीकानेर। चार माह पूर्व तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह के अनुसार धरनोक निवासी 27 वर्षीय रामधन पुत्र बस्ती राम विश्नोई को हिरासत में लिया गया है। चार माह पूर्व एक कार में अवैध डोडा पोस्त ले जा रहे रामधन को नयाशहर थाना पुलिस ने रोका। लेकिन आरोपी कार को छोड़ फरार हो गया। गाड़ी में करीब 58 किलो पोस्ट मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह को सौंपी थी। आरोपी इतने समय चेन्नई में छिपा हुआ था। पुलिस लगातार उसकी रैकी कर रही थी। जैसे ही उसके बीकानेर आने की सूचना मिली, उसे धर दबोचा गया। आरोपी से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि वह एक्टर है तथा वीडियो बनाता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |