
नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे






बीकानेर। करणी इंडस्ट्रियल एरिया की ऊन मिल में काम करने वाले मजदूर परिवार की नाबालिग लडक़ी को डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने दुष्कर्मी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। करणी इंडस्ट्रियल एरिया की एक ऊन मिल में पश्चिम बंगाल स्थित कूच बिहार निवासी परिवार काम करता है। परिवार के सभी लोग मिल में बने लेबर रूम में ही रहते हैं। पति-पत्नी और बेटा मिल में काम पर चले जाते थे और उनकी 17 साल की नाबालिग लडक़ी घर पर ही रहती थी। वहीं मिल में काम करने वाला युवक कूचबिहार निवासी सपन दत्ता ने लडक़ी के पिता और चाचा को मारने की धमकी देकर डराया-धमकाया। उसे अपने रूम में बुलाया और डेढ़-दो माह तक लगातार दुष्कर्म किया। मंगलवार की शाम को पीडि़ता ने अपने परिजनों को बताया तो वे बीछवाल थाना पुलिस के पास पहुंचे। एसएचओ मनोज शर्मा ने बताया कि पीडि़त पक्ष की ओर से पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। प्राथमिक जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर सपन दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। लडक़ी का मेडिकल मुआयना करवाया गया है।


