पुलिस से उलझने पर पांच बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस से उलझने पर पांच बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस से उलझने पर पांच बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीकानेर। मूंडसर स्थानीय पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि पूर्व में वाहनों की भिड़ंत की घटनाओं के मामले में संदिग्ध बदमाशों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपी पुलिस से उलझ गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपने इलाके में दबदबा होने की बात कहने लगे।समझाइश के बावजूद वे नहीं माने दूसरे पक्ष को मारने की धमकी देने लगे। इस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें राजेश जाट निवासी तेजरासर, मांगू सिंह राजपूत निवासी बेलासर, बनवारी लाल जाट निवासी तेजरासर, विक्रम सिंह राजपूत निवासी बेलासर को गिरफ्तार किया गया। वहीं, न्यायालय के आदेश के बावजूद विवादित प्लॉट में बगैर इजाजत घुसने पर आसाराम जाट निवासी वार्ड मूंडसर को गिरफ्तार कर लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |