
पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए रंगदारी मांगने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, इनोवा गाड़ी में मिले थे 91 लाख




पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए रंगदारी मांगने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, इनोवा गाड़ी में मिले थे 91 लाख
श्रीगंगानगर। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए 91 लाख की रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में रायसिंहनगर थाना पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 9 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इससे पहले पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से इनोवा क्रिस्टा कार में 91 लाख कैश बरामद कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें बाप-बेटा भी शामिल थे।
रायसिंहनगर थाना पुलिस ने 29 दिसंबर की रात गश्त-नाकाबंदी के दौरान बाजुवाला चौक पर एक ईनोवा क्रिस्टा कार में सवार तीन आरोपियों को रोककर पूछताछ की थी। जिनके कब्जे से रंगदारी के 90 लाख 84 हजार 900 रुपए बरामद किए थे। पूछताछ के बाद एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि आरोपी साहिल उर्फ शंटी व अक्षय, दोनों आरजू बिश्नोई व लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करते हैं। आरोपी लोगों को जान से मारने की धमकी देकर संगठित आपराधिक गैंग बनाकर फिरौती वसूल करते हैं।
पुलिस ने इससे पहले चार आरोपियों कुलदीप कुमार, अमन कुमार, रामस्वरुप, योगेश कुमार को गिरफ्तार किया था। जो पुलिस रिमांड पर चल रहे है। वहीं, अब आरोपी जयमल जांदू, जयपाल जांदू, मनीष बिश्नोई, घनश्याम बिश्नोई, बलविन्द्र उर्फ विनोद भादू को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिनसे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।




