[t4b-ticker]

हत्या के मामले में इनामी बदमाशों को पुलिस किया गिरफ्तार, चुनाव के मतदान दिवस के दौरान हुई थी मारपीट

हत्या के मामले में इनामी बदमाशों को पुलिस किया गिरफ्तार, चुनाव के मतदान दिवस के दौरान हुई थी मारपीट
बीकानेर। जिला पुलिस और जसरासर पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे तीन आरोपियों को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित था। यह गिरफ्तारी जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मेनसर निवासी हड़मान राम (32), सीताराम (30) और पवन (21) के रूप में हुई है। ये तीनों लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बचने के लिए अलग-अलग राज्यों में छिप रहे थे।
यह वारदात 26 नवंबर 2023 को विधानसभा आम चुनाव के मतदान दिवस के दौरान हुई थी। आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से एक पीडि़त पर हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के दौरान पीडि़त की अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। चुनाव जैसे संवेदनशील समय में हुई इस घटना ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था को प्रभावित किया था और तनाव का माहौल बन गया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश लगातार की जा रही थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिला पुलिस अधीक्षक कोवेंद्र सिंह सागर आईपीएस के निर्देश पर जसरासर थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह ने एक टीम गठित की। पुलिस ने लोकेशन ट्रैकिंग, डिजिटल सर्विलांस और ग्राउंड इंटेलिजेंस के समन्वय से आरोपियों पर निगरानी रखी और सुनियोजित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
जसरासर थाना अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक दीपक यादव, दिलीप सिंह के विशेष योगदान के साथ जय किशन, देवाराम, हरि नाथ, शिव प्रकाश, सुमित और बलवान आदि की अहम भूमिका रही।

Join Whatsapp