
एक साल पुराने जानलेवा हमले के प्रकरण में एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार




एक साल पुराने जानलेवा हमले के प्रकरण में एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीकानेर। पिछले एक साल पहले जिले के बज्जू थाना इलाके में सरपंच सहित 15 लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया था। युवक सोलर प्लांट बीकोलाई में काम करता था। इस मामले में युवक ने बज्जू थाने में मामला दर्ज करवाया। जिस पर पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी जेठूसिंह निवासी बस्तावा जिला जोधुपर को गिरफ्तार किया है। गौरतलब रहे कि भवानीसिंह पुत्र गज्जेसिंह निवासी बीकमपुर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि में खेती बाड़ी करता हूं मै सोलर प्लांट बीकोलाई में काम देखता हूं। 22 फरवरी को दोपहर के मेरी काम से मेरे बड़े भाई प्रतापसिंह के साथ सोलर प्लांट से घर बीकामपुर जाने के लिए रवाना हुा था कि बीकामपुर फांटे से पहले नोखा तरफ तो दो सफेद रंग की केंपर गाडिय़ां बहुत तेज गति से मेरे सामने आई और जोरदार टक्कर मारी कार को जिससे ड्राईवर की व्हील क्षतिग्रस्त हो गया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 115 (2) 126 (2), 189 (1), 324 (4),(5), 109, 304 के तहत मामला दर्ज का जांच प्रेमसिंह सउनि को दी गई है।



