
हत्या के आरोपी को पुलिस ने लिया अपने गिरफ्त में






खुलासा न्यूज बीकानेर। केसरदेसर गांव में सीमा विवाद को लेकर एक जने की हत्या करने के मुख्य आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी जगदीश सिंह शेखावत ने बताया कि गुरुवार को केसरदेसर में खेत की सीमा विवाद को लेकर हत्या के आरोप में मृतक के पुत्र ओमप्रकाश द्वारा तीन जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया था। इसमें बताया गया कि उसके पिता लालूराम जाट खेत से सडक़ पर आए उन पर रमेश्वर लाल, जगदीश व मांगीलाल ने कुल्हाड़ी व लाठी से हमला किया। उन्हें बेहोशी की हालत में पीबीएम ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपी रामेश्वर लाल को केसरदेसर के रास्ते से गिरफ्तार किया। नामजद दो जनों की गिरफ्तारी शीघ्र ही की जायेगी।


