युवक को तलवार लेकर सार्वजनिक स्थान पर लहराते हुए को पुलिस ने पकड़ा

युवक को तलवार लेकर सार्वजनिक स्थान पर लहराते हुए को पुलिस ने पकड़ा

युवक तलवार लेकर सार्वजनिक स्थान पर लहराते हुए को पुलिस ने पकड़ा
बीकानेर। बीकानेर की मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस ने तलवार के साथ शहर में घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों मुक्ता प्रसाद नगर क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि इनके पास तलवार हैं, जिसका दुरुपयोग हो सकता है।
बीछवाल थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया- अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत कार्रवाई की गई है। गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने एक धारदार तलवार के साथ सार्वजनिक स्थान पर लहराते हुए शख्स आशिफ (21) पुत्र यूसुफ अली निवासी गली नम्बर 04 रामपुरा बस्ती को गिरफ्तार किया है। युवक तलवार रखने का कोई कारण नहीं बता सका। पुलिस ने तलवार को कब्जे में लेकर उसे गिरफ्तार किया है।
थाने की दूसरी टीम ने मोहम्मद वसीम ( 24 ) निवासी तेली लौहारों का मौहल्ला को गिरफ्तार किया है। उससे भी तलवार जब्त की गई है। अवैध रूप से ये तलवार किससे खरीदी गई और कहां पर खरीद हुई? इस बारे में पुलिस पता लगा रही है। अभी कुछ और तलवार पुलिस जब्त कर सकती है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दोनों पर आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |