
युवक को परेशान करने व आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया





युवक को परेशान करने व आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया
बीकानेर। खाजूवाला में विनोद कुमार बिस्सू आत्महत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी मुकेश जाट को गिरफ्तार किया है। मुकेश जाट रायसिंहनगर के ठाकरी निवासी है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद ज्यूडिशियल कस्टडी में बीकानेर सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया है।खाजूवाला थाना के सब इंस्पेक्टर हरपाल सिंह ने बताया कि आरोपी मुकेश जाट को खाजूवाला कोर्ट में पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजते हुए बीकानेर जेल भेजने के आदेश दिए। यह गिरफ्तारी मंगलवार को हुई।
विनोद कुमार बिस्सू ने 20 अगस्त को जहरीला स्प्रे पी लिया था। उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 22 अगस्त को उनकी मौत हो गई थी। मृतक खाजूवाला के वार्ड नंबर 1 का निवासी था।
इस संबंध में 26 अगस्त को मृतक के चचेरे भाई सुभाष चंद्र जाट ने खाजूवाला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत में आरोप लगाया गया कि विनोद की पत्नी जो पहले सिंचाई विभाग खाजूवाला में लिपिक थी और जनवरी 2025 में हनुमानगढ़ ट्रांसफर हो गई थी, और उसके मुकेश रणवां (रायसिंहनगर निवासी) के साथ अवैध संबंध थे।
परिजनों का आरोप है कि उषा और मुकेश रणवां द्वारा परेशान किए जाने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने के कारण विनोद कुमार ने यह कदम उठाया। पुलिस ने इस मामले में मुकेश कुमार पुत्र मनोहर लाल, जाति जाट, उम्र 35 वर्ष, निवासी ठाकरी, तहसील रायसिंहनगर, जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया है।




