Gold Silver

केन्द्रीय कारागार में मोबाइल पैकेट फेंकने के मामले में पुलिस ने एक युवक को पकड़ा

केन्द्रीय कारागार में मोबाइल पैकेट फेंकने के मामले में पुलिस ने एक युवक को पकड़ा
बीकानेर। केन्द्रीय कारागार बीकानेर में धूम्रपान सामग्री व मोबाइल के पैकेट फेंकने के मामले में बीछवाल पुलिस ने एक और युवक को पकड़ा है। इससे पहले पुलिस एक बंदी और जेल के पास ढाबा संचालित करने वाले को गिरतार कर चुकी है।
तीनों आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। बीछवाल एसएचओ गोविंद सिंह चारण ने बताया कि पूगल के 38 डीओडीडी लधासर हालपता बंगलानगर निवासी दिनेश आचार्य उर्फ शिकारी पुत्र बृजलाल को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी केन्द्रीय कारागार बीकानेर के पास संचालित ढाबे पर धूम्रपान सामग्री व मोबाइल सप्लाई करने गया था। यह पुलिस जांच में खुलासा हुआ है। इससे पहले पुलिस ढाबा संचालक राम अवतार बन्ना और बंदी श्रवण सिंह सोढ़ा को गिरतार कर चुकी है।
यह है मामलाबीकानेर केन्द्रीय कारागार में तीन सितंबर को बैरक नंबर एक के पास जेल प्रहरियों को एक पैकेट मिला। वहीं, बैरक संया तीन की छत पर 13 पैकेट व 10 पैकेट जमीन पर पड़े मिले, जिन पर टेप की हुई थी। पैकेटों में दो मोबाइल, पावर वटी आयुर्वेदिक औषधि के 10 पैकेट, 140 जर्दा पैकेट थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया। इस संबंध में बीछवाल थाने में जेल प्रहरी लक्ष्मण सिंह की ओर से मामला दर्ज कराया गया।
केन्द्रीय कारागार में पैकेट मिलने का मामला
धूम्रपान सामग्री व मोबाइल सप्लायर पुलिस के हत्थे चढ़ा, रिमांड पर लिया

Join Whatsapp 26