मकान में चोरी के मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार

मकान में चोरी के मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र में मलकीत कॉलोनी के एक मकान में चोरी के मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी की निशानदेही पर चांदी के दो सिक्के बरामद किए है। आरोपी ने चोरी के रुपए खर्च हो जाने की बात बताई। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया। जंक्शन पुलिस के अनुसार, 27 दिसंबर 2021 को धर्मपाल पुत्र बीरबल राम जाट निवासी मलकीत सिंह कॉलोनी ने मुकदमा दर्ज करवाया था।

उसने बताया था कि उसके सूने मकान में घुसकर अज्ञात चोर 1 लाख रुपए नकद, सोने का सिक्का, 3 चांदी के सिक्के, झुमके, सोने की चेन, एलईडी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार सिहाग को सौंपी। जांच के दौरान पुलिस ने 21अप्रैल को मुकेश उर्फ भीमा निवासी नोहर और 23 जून को सुरेन्द्र (26) पुत्र सहीराम लोहार निवासी पक्का सारणा को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ में सुभाष (40) उर्फ शास्त्री उर्फ भगतजी पुत्र ओमप्रकाश निवासी डंडी रोड वार्ड 6, गुरुद्वारा साहिब के सामने, रावला हाल किराएदार सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर की संलिप्तता भी सामने आई थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी सुभाष उर्फ शास्त्री उर्फ भगतजी को रविवार को सादुलशहर से राउंडअप कर हनुमानगढ़ लाई और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सुभाष उर्फ शास्त्री उर्फ भगतजी शातिर चोर है। उसके खिलाफ रावला, घड़साना, खाजूवाला, बीकानेर, अनूपगढ़, नागौर, हनुमानगढ़ में चोरी और आर्म्स एक्ट के 20 मुकदमे दर्ज हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |