
पुलिस ने कुख्यात नशा तस्कर को अवैध डोडा पोस्त सहित दबोचा





पुलिस ने कुख्यात नशा तस्कर को अवैध डोडा पोस्त सहित दबोचा
बीकानेर। बीकानेर में नशा तस्करों ने युवा पीढ़ी को खराब कर दिया है। पूरे शहर में नशेडियों की भरमार है गली गली में नशा बिकता नजर आता है। वहीं पुलिस भी आये दिन नशा तस्करों को पकड़ती है। इसी क्रम में डीएसटी व कोलायत पुलिस ने कुख्यात तस्कर को 38 किलो डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार कर लिया। डीएसटी के एएसआई रामकरण सिंह की सूचना पर डीएसटी व थानाधिकारी कोलायत लखवीर सिंह मय टीम ने आरोपी चक विजय सिंहपुरा, कोलायत थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय देवीलाल विश्नोई पुत्र बनवारी लाल धायल को पकड़ा है। आरोपी को झझू सियाणा रोड़ से पकड़ा गया। तस्करी में काम ली गई बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली गई। आरोपी जोधपुर से डोडा पोस्त लाता है व बीकानेर जिले में निरंतर सप्लाई करता रहता है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



