Gold Silver

पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार,पहले से दर्ज है कई मुकदमें

पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार,पहले से दर्ज है कई मुकदमें

बीकानेर,2 जुलाई। मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सदर पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने 22 मई को दर्ज मामले में यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने चुरू के रहने वाले 22 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र गोपाल राम को गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस टीम ने चेारी का मोबाइल बरामद किया है।आरोपी से अन्य वारदातों के सम्बंध में पुछताछ जारी है और आने वाले दिनों में और भी कई वारदातों के राज से पर्दा उठ सकता है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले से ही मोबाइल चोरी के दस मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे एक दिनेे के पीसी रिमांड पर भेजा गया है।

Join Whatsapp 26