
बीकानेर/ मरने मारने को उतारू एक अधेड़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार






श्रीडूंगरगढ़। गांव बिग्गा में सींव को काटकर तारबंदी करने के मामले में मरने मारने को उतारू एक अधेड़ को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कॉन्स्टेबल कमलेश ने बताया कि गांव बिग्गा निवासी पार्थी मालाराम ने पुलिस को बताया कि इसी गांव के 50 वर्षीय रामेश्वर लाल पुत्र किसनाराम बावरी ने सींव काटकर नई सींव कायम कर ली। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो रामेश्वरलाल आग बबूला हो गया और पार्थी को मरने मारने को उतारू हो गया। पुलिस टीम ने समझाईश का प्रयास किया परन्तु वह नहीं माना तो उसे 151 में गिरफ्तार कर लिया गया।


