[t4b-ticker]

रोहित गोदारा व वीरेन्द्र चारण गैंग के गुर्गा से दो जिंदा कारतूस सहित पुलिस ने गिरतार किया

रोहित गोदारा व वीरेन्द्र चारण गैंग का गुर्गा दो जिंदा कारतूस सहित भादरा पुलिस द्वारा गिरफतार
बीकानेर।
रोहित गोदारा व वीरेन्द्र चारण गैंग के दो गुर्गा को पुलिस ने दबोचा है जिनके पास कारतूस बरामद किये है। जिला पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ के निर्देशों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इन दोनों को दबोचा हे।
तस्करी, अवैध मादक पदार्थो, अवैध हथियारो, जुआ, सटटा, अवैध धंधो एवं संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं गैंगस्टर एवं गैंगस्टरो के फोलोवर्स के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान की निरंतरता मे समस्त अधिकारीगणो को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सख्ती से पालना करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में गीता चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सैक्टर नोहर व संजीव कटेवा वृताधिकारी वृत भादरा के निकटतम सुपरविजन तथा हनुमानाराम विश्नोई पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना भादरा के नेतृत्व मे श्री जगदीश हैडकानि मय टीम द्वारा दौराने गश्त मुलजिम राहुल कुमार उर्फ अजू को दो जिंदा कारतूस सहित गिरफतार कर प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण मे गिरफतार शुदा आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपी के विरूद्ध शराब, फायरिंग व अवैध आम्र्स के प्रकरण अलग-अलग थाना मे दर्ज है।

  1. पुलिस थाना कसोला जिला रेवाडी हरियाणा में देशी शराब बरामद जनवरी 2025 में।
  2. पुलिस थाना कोतवाली जिला श्रीगंगानगर में 17 जून 2025 को गैंगस्टर रोहित गोदारा व वीरेन्द्र चारण
    के कहने पर अपने साथी रोहित निवासी बडफ जिला महेन्द्रगढ के साथ मिलकर आशीष गुप्ता निवासी सुखाडिया नगर श्रीगंगानगर पर फायरिंग करना।
  3. उद्योग नगर जिला सीकर में जुलाई 2025 को एक देशी कटटा व एक कारतुस सहित गिरफतार।
    पुलिस टीम:- श्री जगदीश एचसी नीतीश कानि दयाचंद कानिपुलिस थाना भादरा।
    नाम पता मुल्जिमान:-
    राहुल कुमार उर्फ अजु पुत्र राधेश्याम नाई उम्र 21 साल 6 माह निवासी गोंद थाना सदर नारनोल हरियाणा ।
Join Whatsapp