
सरकारी कर्मचारियों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक जने को पकड़ा



सरकारी कर्मचारियों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक जने को पकड़ा
बज्जू। बज्जू पुलिस ने सरकारी कर्मचारियों से मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी सायबदीन बेटा नेजे खां, निवासी आरडी 888, को उसके पिकअप वाहन सहित पकड़ा गया। यह कार्रवाई उपनिरीक्षक प्रेमसिंह जादौन के नेतृत्व में की गई।
वन विभाग के वन रक्षक शंकरलाल ने 2 नवंबर को इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर में बताया था कि रेंजर 931 आरडी के आदेश पर अवैध पेड़ कटान की जांच के लिए टीम आरडी 898 पहुंची थी। वहां टॉर्टलिस के दो पेड़ कटे हुए पाए गए।
जांच टीम वनपाल ओमप्रकाश बिश्नोई, वनरक्षक अशोक मिल और तकनीशियन ओमप्रकाश शामिल थे, 910 आरडी स्थित एक पेट्रोल पंप पर पूछताछ के लिए पहुंची। वहां पहले से मौजूद बांगड़सर आरडी 888 निवासी सायबदीन ने कथित तौर पर टीम के साथ दुव्र्यवहार किया। जब उसे वहां से जाने को कहा गया, तो आरोपी सायबदीन ने अपनी पिकअप गाड़ी से उन पर हमला कर दिया। बज्जू पुलिस ने आरोपी सायबदीन और हमले में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।




