
पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध डोडा पोस्त सहित बदमाश को दबोचा




पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध डोडा पोस्त सहित बदमाश को दबोचा
बीकानेर। बज्जू रणजीतपुरा पुलिस ने शनिवार शाम गश्त के दौरान चक 25 केडब्ल्युबी के पास करणेवाला रोड से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से प्लास्टिक के बोरे में 5 किलो अवैध डोडा-पोस्त जब्त किया गया। आरोपी की पहचान गज्जेवाला निवासी हनुमानाराम पुत्र कल्याणराम गोदारा के रूप में हुई है, जिसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी चंदजीतसिंह भाटी ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद वे अपनी टीम के साथ सीमावर्ती क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गज्जेवाला से करणेवाला रोड पर चक 25 केडब्ल्युडी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस के रुकने का इशारा करने पर वह भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ा गया।
तलाशी के दौरान उसके पास एक काले रंग के कट्टे में भूरे रंग का डंठल और चूरा जैसा पदार्थ मिला। यह पदार्थ अवैध डोडा-पोस्त था, जिसका वजन 5.095 किलोग्राम था। इसे एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत जब्त कर आरोपी हनुमानाराम को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में आगे की जांच गजनेर थानाधिकारी सीआई राकेश स्वामी करेंगे। इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल कैलाश दान, कॉन्स्टेबल राजू चौधरी, लालाराम और मोबताराम शामिल थे।




