
पुलिस ने दस हजारी इनामी अपराधी को देशी कट्टा सहित पकड़ा





पुलिस ने दस हजारी इनामी अपराधी को देशी कट्टा सहित पकड़ा
बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर उससे देशी कट्टा बरामद किया है। पुलिस को उसकी मारपीट और कैंपर गाड़ी को टक्कर मारने के मामले में तलाश थी।
तीन जुलाई को विकास की ओर से व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया था कि वह व्यास कॉलोनी में कैंपर गाड़ी लेकर खड़ा था। इस दौरान शिव गोदारा, विष्णु बांगूड़ा, बाला राठौड़, राहुल बिश्नोई, सीताराम, सुनील ज्याणी, शिवलाल कस्वां, गांधी कस्वां, राकेश, अल्ताफ व 10-15 अन्य वहां आए और लाठी-सरियों से मारपीट की। कैंपर गाडिय़ों से उसकी गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे भाटों का बास निवासी देवानंद उर्फ बाला भाट को गिरफ्तार किया है। उससे अवैध देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ 9 मुकदमे दर्ज हैं और उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

