
पांच साल से पांच का इनामी बदमाश को पुलिस ने पकड़ा,एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज




पांच साल से पांच का इनामी बदमाश को पुलिस ने पकड़ा,एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
बीकानेर। नाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक पुराने मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पिछले पांच साल से फरार चल रहे 5,000 रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।
नाल थानाधिकारी विकास विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शैतानाराम पुत्र भगवानाराम 35 वर्ष निवासी खारा जालोर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज था और वह लंबे समय से फरार था। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर की गई।
नाल पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर जालोर के खारा क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। इस कार्रवाई में प्रशांत कुमार, हेड कॉन्स्टेबल जगदीश और कॉन्स्टेबल पवन कुमार की अहम भूमिका रही। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।




