पुलिस ने 400 लोगों को किया पांबद






बीकानेर। जिले के पांचू पंचायत समिति में चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन पुरी तरह से अलर्ट मोड पर है पुलिस किसी भी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुरी टीम के साथ गश्त कर रही है। पांचू थानाधिकारी जसवीर ने बताया कि पांचू में 3 मतदान केन्द्र अतिसंवदेनशील घोषित किया गया है जहां पर अधिक जाब्ता लगाया जायेगा। साथ ही 400 लोगों को पांबद किया गया है। काननू व्यवस्था को कायम रखने के लिए पांबद किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि संवेदनशील केन्द्रों पर 2-2 हथियार बंद सुरक्षाकर्मिय तैनात रहेंगे। वह पूरे इलाके में मोबाइल पार्टियां सक्रिय रुप से कार्य कर रही है।


