पुलिस ने अवैध हथियारों और कारतूस के साथ 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार - Khulasa Online पुलिस ने अवैध हथियारों और कारतूस के साथ 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार - Khulasa Online

पुलिस ने अवैध हथियारों और कारतूस के साथ 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

हनुमानगढ़। टाउन पुलिस ने अवैध हथियारों और कारतूस के साथ 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से 4 अवैध पिस्तौल और 57 कारतूस बरामद किए हैं। एसपी सुधीर चौधरी ने इस मामले का खुलासा किया। बदमाश 2 लोगों की हत्या की फिराक में थे। पुलिस ने बदमाशो के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल पुरषोत्तम को मुखबिर से सूचना मिली कि 4 संदिग्ध लोग किसी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने एक टीम रतनलाल एएसआई के नेतृत्व में गठित कर संदिग्धों की धरपकड़ के लिए भेजी। पुलिस टीम ने सभी चारों युवकों को घेरकर हिरासत में लिए। तलाशी के दौरान चारों युवकों के पास 4 अवैध पिस्तौल 57 कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। चारों बदमाशों की पहचान संजय कुमार उर्फ रिंकू (25) निवासी बड़ोपल पीएस फतेहाबाद हरियाणा, सतीश कुमार उर्फ मोनू (22) पुत्र राजेन्द्र कुमार मेघवाल निवासी ढाणी खेत खुद चक 3 जेएसएल झांसल पीएस भिरानी, प्रदीप कुमार (22) पुत्र इंद्रजीत नायक निवासी वार्ड 9 ढाणी खेत चक 3 जेएसएल झांसल पीएस भिरानी और विकास (27) पुत्र गंगा सिंह नायक निवासी गांव उझाना नरवाना जिला जिंद हरियाणा के रूप में हुई है।
3 बदमाशों के खिलाफ पहले भी दर्ज हैं मामले
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि पकड़े गए चारों बदमाशों में से 3 बदमाशों के खिलाफ पहले से भी मुकदमे दर्ज होने की बात सामने आई है। बदमाश सतीश कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट में बदमाश संजय के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमे एक हत्या, तीन लड़ाई झगड़े और एक अवैध शराब तस्करी का दर्ज है। वहीं बदमाश प्रदीप कुमार उर्फ शूटर के खिलाफ भी 2 मुकदमे लड़ाई-झगड़े के दर्ज हैं।
2 लोगों का मर्डर करने की फिराक में थे बदमाश
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि बदमाश संजय के खिलाफ फतेहाबाद हरियाणा में हत्या का मामला दर्ज है। बदमाश संजय ने पुलिस को बताया कि वो सुभाष बिश्नोई निवासी बड़ोपल हरियाणा और सतीश जाट निवासी चुबकीया ताल सिद्धमुख चुरू को मौका मिलते ही मारने वाला था। इसलिए वो अपने पास पिस्टल और बड़ी मात्रा में अवैध पिस्तौल और कारतूस रखता है। एसपी ने बताया कि 4 में से तीन बदमाश सतीश कुमार, विकास और प्रदीप कुमार उर्फ शूटर इसी थाने में पिछले साल हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में आरोपी हैं।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि बदमाश संजय के पास से पुलिस ने 1 अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर और 30 कारतूस, बदमाश सतीश के पास से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर और 10 कारतूस, बदमाश प्रदीप कुमार से 1 देशी कट्टा और 10 कारतूस और बदमाश विकास कुमार से 1 देशी कट्टा 12 बोर और 7 कारतूस बरामद किए हैं। सभी बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26