
बज्जू में छिपे 007 गैंग के 4 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा





खुलासा न्यूज बीकानेर। जोधपुर रेंज के टॉप 10 में शामिल 10 हजार के इनामी बदमाश ने भारतमाला प्रोजेक्ट मैनेजर को धमकाकर मांगी थी 50 लाख फिरौती भारतमाला सड़क परियोजना के मैनेजर को धमकी देकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले जोधपुर के कुख्यात गैंग 007 के चार अपराधी बीकानेर के बज्जू में आकर ठहरे। जोधपुर पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से हथियार और लाखों रुपए बरामद किए हैं। 13 अगस्त की रात को जोधपुर की 007 गैंग के लोग मतौड़ा थाना क्षेत्र में भारत माला प्रोजेक्ट के मैनेजर के कैंप में घुसे। पिस्टल और तलवारें दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। एक सप्ताह में 50 लाख रुपए देने के लिए कहा। उसे बाद भी मैनेजर को लगातार धमकाते रहे। रविवार को जोधपुर पुलिस को इत्तला मिली कि फिरौती मांगने वाले गैंग का राजू मांजू अपने साथियों के साथ बज्जू के एक मकान में ठहरा है। जोधपुर पुलिस जाप्ते के साथ बज्जू पहुंची और मकान की घेराबंदी कर वहां से लोहावट निवासी राजू मांजू, मनीष शेखानी, पप्पूराम उर्फ बबलू बिश्नोई व ओसियां निवासी हड़मान उर्फ लादेन बिश्नोई को दबोच लिया। आरोपियों से तीन विदेशी पिस्टल, बड़ी संख्या में कारतूस, दो तलवारें और मादक पदार्थों से हासिल लाखों रुपए बरामद किए हैं। पुलिस को आरोपियों की एक कार भी मिली है, जिसे जब्त कर लिया गया। जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बारहठ के मुताबिक, राजू मांजू रेंज के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल है और उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित है। इसके अलावा हनुमान उर्फ लादेन जयपुर की बैंक डकैती में शामिल रहा है। दोनों जमानत पर छूटने के बाद फिर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगे। दबिश देने वाली टीम में एएसपी फलौदी दीपक कुमार शर्मा, सीओ पारस सोनी, इंस्पेक्टर राजीव भादू, मतौड़ा एसएचओ नेमाराम ईनाणिया, बाप एसएचओ हरिसिंह राजपुरोहित, लोहावट एसएचओ इमरान खान, ओसियां एसएचओ बाबूराम डेलू सहित डीएसटी के देवाराम बिश्नोई की विशेष भूमिका रही।


