Gold Silver

मादक पदार्थों के साथ 3 युवको को पुलिस ने दबोचा

खुलासा न्यूज श्रीगंगानगर। सदर पुलिस ने दो युवकों को मादक पदार्थ अफीम व पोस्त की तस्करी के आरोप में पकड़ा है। यह कार्रवाई शुक्रवार शाम को मीरा चौक चौकी में तैनात हवलदार महेश मीणा व कांस्टेबल नरेंद्र खिचड़ की सूचना पर की गई। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच लालगढ़ जाटान एस एचओ को दी गई है। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि सदर थाना से एसआई महेन्द्र सिंह मय कांस्टेबल राकेश, प्रहलाद, अनिल व राधेश्याम को साथ लेकर गश्त के लिए इलाका में रवाना हुए। जाब्ता चहल चौक पर पहुंचा तो वहां पुलिस थाना जवाहरनगर से हवलदार महेशचन्द्र मीणा व कांस्टेबल नरेद्र खीचड़ उपस्थित मिले। उन्होंने एसआई महेंद्र सिंह को अवगत करवाया कि अभी अभी जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि रिद्धि-सिद्धि प्रथम कॉलोनी के पिछले गेट के पास पेट्रोल पंप के पास दो व्यक्ति एक बाइक पर अवैध डोडा डंठल पोस्त व अफीम लिए हुए हैं जो कि बेचान करने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने नाथांवाला बाइपास रोड के नजदीक फोर्ड शोरूम से सुरेन्द्र कुमार पुत्र सुल्तानराम जाट निवासी नाचना हाल मानसरोवर कालोनी श्रीगंगानगर तथा राधेश्याम पुत्र गोपालराम बिश्नोई निवासी गली नम्बर 7, चक 3 ई छोटी को बाइक सहित मय प्लास्टिक कट्टा सहित काबू किया गया। इसमें 140 ग्राम अफीम व 4 किलो 500 ग्राम डोडा डंठल पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Join Whatsapp 26