Gold Silver

85 किलो अवैध डोड पोस्त सहित 3 युवकों को पुलिस ने दबोचा

खुलासा न्यूज बीकानेर। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के मद्देनजर महानिरीक्षक रेंज बीकानेर श्री प्रफुल्ल कुमार व पुलिस अधीक्षक महोदया प्रीति चन्द्रा द्वारा अधिकाधिक कार्रवाही करने तथा युवाओं को अवैध नशे के व्यापार/उपया ेग में रा ेकथाम लाने हेतु दिए गए दिशा निर्देशों की पालना में आज का े 03 युवको को 85 किला डोडा मय एक कार एसएक्स4 के साथ गिरफ्तार किया है। 21.01.2021 को प्रात: 04 बजे आकस्मिक नाकाबन्दी पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा द्वारा आदेशित किए जाने पर थानाधिकारी अजय कुमार
उनि, मय सव दौलतराम एचसी 237, सोमराज कानि 505, महेश कुमार कानि 1218 द्वारा हाइवे पर नाकाबन्दी की गई तो दा ैराने नाकाबन्दी एक सफेद रंग की कार गाङी फलौदी की तरफ से आयी जिसका े थानाधिकारी मय स्टाफ ने रूकने का इशारा किया
गाङी का ड्राइवर गाङी को टेचरी फांटा की तरफ भगाकर ले गया जिस पर थानाधिकारी मय स्टाफ जीप सरकारी के पीछा किया जा े गाङी का ड्राइवर अपनी गाङी को एनएच 11 से उतार कर कच्चे रास्ते पर उतार दी जिस पर कार का इसी कच्चे रास्ते पर पीछा किया गया ता े कार चालक द्वारा कार को झाङियों के बीच से
एक खदान के बङे गड्डे में पटक दिया जिस पर उक्त गाङी बन्द हो गयी थी । जिस पर थाना की सरकारी गाड़ी की मदद से कार को गड्ढे से निकलवाकर चैक किया तो कार में 85 किला े डोडा पाया गया । कार में बैठे 03 युवकों 1. सुर ेन्द्र कुमार पुत्र रामनारायण जाति कुम्हार उम्र 28 साल निवासी बरयामख ेङा पुलिस थाना ख ुहियां सर्वर
जिला फाजिल्का पंजाब , 2. सुभाष चन्द पुत्र अमरसिंह जाति कुम्हार उम्र 24 साल निवासी बरयामखेङा पुलिस थाना खुहियां सर्वर जिला फाजिल्का पंजाब 3. राय सिंह पुत्र ओम प्रकाश जाति जाट उम्र 26 साल निवासी ढिंगावाली पुलिस थाना खुहियां सर्वर जिला फाजिल्का पंजाब का े गिरफ्तार किया गया । कार एसएक्स4 का े कार को जब्त
कर टोचन की मदद से थाना पर लाया गया। प्रकरण हाजा में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान भजन लाल उनि/थानाधिकारी पुलिस थाना गजनेर द्वारा किया जा रहा है। आरोपियों का पीसी रिमाण्ड लिया जाकर आगे की कार्रवाही की जावेगी। उक्त कार्रवाही में श्री दौलतराम एचसी 237, सा ेमराज कानि 505, महेश कुमार कानि 1218
की अहम भूमिका रही । थाना का ेलायत द्वारा अवैध नशे के खिलाफ जीरा े टॉलरेंस पॉलीसी के आधार पर आगे भी कार्रवाही जारी रखी जावेगी।

Join Whatsapp 26