पुलिस ने 2 शातिर बाइक चोर गिरफ्तार किये, 22 बाइक बरामद

पुलिस ने 2 शातिर बाइक चोर गिरफ्तार किये, 22 बाइक बरामद

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ की टाउन पुलिस ने बाइक चोरी और नकबजनी की वारदातों का खुलासा कर 2 शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की 22 बाइक, 9 मोबाइल, 1 सोलर प्लेट और 2 बैटरी बरामद की है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी चोरी सहित कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
एसपी डॉ. अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि गत कई दिनों से टाउन थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी व नकबजनी की बढ़ती वारदातों के खुलासे के लिए सीओ सिटी प्रशांत कौशिक की ओर से थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। कार्यवाहक थाना प्रभारी एसआई शालू बिश्नोई के सुपरविजन में थाना स्तर पर गठित टीम की ओर से आरोपियों को पकडऩे के प्रयास शुरू किए गए। टीम की ओर से मानवीय आसूचना, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व चालानशुदा अपराधियों के रिकॉर्ड के आधार पर बाइक चोरी की वारदातों को ट्रेस आउट कर 2 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
एसपी ने बताया कि बाइक चोरी के आरोप में सुमित उर्फ भूप (27) पुत्र रामजीलाल नायक निवासी वार्ड 12, गांव भूकरका (नोहर) और राजब अली उर्फ राजा (32) पुत्र इलियास निवासी रूपनगर (हनुमानगढ़ टाउन) को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों ने जांच व पूछताछ के दौरान टाउन के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी के अलावा नकबजनी की वारदातें करना स्वीकार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा कुल 22 बाइक के अलावा 9 मोबाइल फोन, 1 सोलर प्लेट मय 2 बैटरी बरामद की गई है। बरामद की गई कुल 22 बाइक में से 6 बाइक हनुमानगढ़ टाउन थाना में दर्ज प्रकरणों से संबंधित है। आरोपियों से पूछताछ और जांच जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में कार्यवाहक थाना प्रभारी एसआई शालू बिश्नोई, एएसआई रतनलाल, हेड कॉन्स्टेबल मनीष बिश्नोई, रामकुमार, पुरुषोत्तम, कॉन्स्टेबल महंगासिंह शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |