2 देशी कट्टा सहित 2 जनों को पुलिस ने पकड़ा

2 देशी कट्टा सहित 2 जनों को पुलिस ने पकड़ा

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार व अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर के सुपर विजन में अवैध फायर आम्र्स के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी जयकुमार ने दो अलग अलग जगहों पर कार्यवाही करते हुए 2 युवकों के पास देशी कट्टा सहित पकड़ा है। गश्त के दौरान कालू से सहजरासर जाने वाली सड़क पर कालूराम पुत्र श्रवणराम उम्र 20 खड़ा था पुलिस ने जब उससे खड़े रहने का कारण पूछा व तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक देशी कट्टा 12 बोर जब्त किया। इस तरह दूसरी कार्यवाही अमराराम सउनि गश्त कर रहे थे तब सड़क आम रावांसर श्रीडूंगरगढ़ तिराह कालू से धर्माराम पुत्र हरखाराम निवासी कांकड़वाला को दबोचा इसके कब्जे से देशी कट्टा 12 बोर का बरामद किया है। पुलिस ने दोनों को आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है यह अवैध हथियार किसी को बेचने आये थे और कहां से लेकर आये है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |