
पुलिस ने नशे के सौदागर से भारी मात्रा में गोलियां सहित युवक को कार सहित पकड़ी






श्रीगंगानगर। गंगानगर इलाके में भले ही लॉकडाउन हो, आमजन से जुड़ी तमाम गतिविधियां धीमी हो लेकिन नशे के सौदागर आज भी पूरी तरह एक्टिव है। वे बिना किसी खौफ नशे की खेप एक जगह से दूसरी जगह पहुुंचा रहे हैं। इलाके में ऐसे ही नशे के सौदागरों को पुलिस ने गुरुवार देर रात धर दबोचा। पुलिस को देखकर इन लोगों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें थोड़ी दूरी पर ही दबोच लिया।पुलिस ने यह कार्रवाई अर्जुनसर फांटे पर की। सूचना के आधार पर यहां नाका लगाया गया था। बीकानेर की तरफ से कार आती दिखाई देने पर इसे रुकने का इशारा किया गया तो कार में बैठे तीन युवक घबरा गए और भागने की कोशिश की। पुलिस ने थोड़ा प्रयास कर तीनों को धर दबोचा।
युवकों से बरामद हुई 39500 नशे की गोलियां
कार की तलाशी लेने पर युवकों के पास 39500 नशे में उपयोग होने वाली गोलियां मिली। युवक पंजाब के रहने वाले हैं। आरोपियों में शामिल गुरुअमृत सिंह लुधियाना का रहने वाला है वहीं सिमरजीत सिंह और सुखचैन सिंह बरनाला के निवासी हैं। तीनों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे नशे की खेप लाने के स्थान, इसके सप्लायर सहित कई बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है।


