
आबकारी विभाग के साथ पुलिस ने दबिश देकर पकड़ी अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज बीकानेर। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक दुकान में दबिश दी। पुलिस ने दुकान से अवैध 94 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब, 105 बीयर की बोतल, 40 केन बीयर के जब्त किए। पुलिस ने अवैध शराब के साथ मैयासर निवासी पवनसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहम मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


