किसान आंदोलन को लेकर पुलिस का अलर्ट, इस रूट पर न करें यात्रा, वाहनों के लिए नया रूट मैप तैयार

किसान आंदोलन को लेकर पुलिस का अलर्ट, इस रूट पर न करें यात्रा, वाहनों के लिए नया रूट मैप तैयार

खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ में जिला पुलिस की ओर से एक अपील जारी की गई है। अपील में 12 और 13 फरवरी को पंजाब-हरियाणा राज्य में यात्रा करने से बचने को कहा गया है। अपील में कहा गया है कि बहुत जरूरी होने पर ही इन दो दिनों में पड़ोसी राज्य पंजाब-हरियाणा की यात्रा करें। साथ ही बड़े ट्रक और ट्रांसपोर्ट वाहनों के लिए अलग से रूट मैप भी बताया गया है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। दरअसल, हरियाणा और पंजाब के किसान संगठनों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है। इसे लेकर हनुमानगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। जिसमें लोगों से कहा गया है कि वे 12-13 हनुमानगढ़ से होते हुए पंजाब-हरियाणा रूट का उपयोग अति आवश्यक होने पर ही करें। हनुमानगढ़ से हरियाणा और पंजाब की ओर जाने वाले कई मुख्य मार्गों पर यातायात बाधित रहने की संभावना है। ऐसे में हनुमानगढ़ पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बहुत जरूरी होने पर ही इन दो राज्यों की ओर यात्रा करें।

13 फरवरी को लेकर यातायात की ये रहेगी अलग व्यवस्था

हनुमानगढ़ एसपी डॉक्टर राजीव पचार ने 13 फरवरी को आमजन और अन्य बड़े जरूरी वाहनों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इसलिए वाहनों के लिए अलग से यातायात रूट बनाया गया है। उस रास्तों पर आप यात्रा करके पंजाब और हरियाणा राज्य में जरूरी कार्य होने पर आप जा सकते हैं।

इस रूट का करें इस्तेमाल

हनुमानगढ़ पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि बीकानेर से भारतमाला पर हरियाणा जाने वाले भारी वाहन पल्लू, भानीपुरा, सरदारशहर होते हुए चूरू से हरियाणा जा सकेंगे। बीकानेर से भारतमाला पर हिसार की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन पल्लू, न्योलखी, नोहर और भादरा होते हुए हिसार जा सकेंगे। हनुमानगढ़ से संगरिया की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। श्रीगंगानगर से आने वाले भारी वाहन कैचियां चैक पोस्ट से वाया सूरतगढ़, अर्जुनसर होकर पल्लू से आगे जाएंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |