हिन्दू धर्मयात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर, पुलिस अधिकारियों के साथ आईजी खुद उतरे मैदान में

हिन्दू धर्मयात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर, पुलिस अधिकारियों के साथ आईजी खुद उतरे मैदान में

खुलासा न्यूज, बीकानेर। धर्मयात्रा को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है। आज हिंदू जागरण मंच की और प्रेस वार्ता कर यात्रा को लेकर जानकारी दी गयी है। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने भी धर्मयात्रा को लेकर फिल्ड से जायजा लिया। खुद आईजी ओमप्रकाश ने यात्रा के मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान आईजी ने मोहता चौक से लेकर दाऊजी रोड़, कोटगेट, केईएम रोड़ का निरीक्षण किया। यात्रा में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो उसके लिए प्रशासन द्वारा कई जगह कैमरे लगवाएं गए है, जिनसे पूरे क्षेत्र में नजर रखी जा सके। यात्रा के मार्ग में कई जगह पर एलईडी भी लगाई गयी है। जिसमें लाइव प्रसारण होगा। इस पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। आईजी ओमप्रकाश ने का कहना है कि यात्रा को लेकर संंवेदनशील क्षेत्रों पर पुलिस की नजर है। बीकानेर में सात जगहों पर एलईडी लगाई जा रही है। जिससे अलग-अलग क्षेत्रों का लाइव प्रसारण होगा। इस दौरान आईजी ओमप्रकाश के साथ एएसपी हरिशंकर, सीओ सिटी दीपंचद, सीओ सदर शालिनी बजाज, कोटगेट थनाधिकारी गोविंद सिंह चरण और कोतवाल थानाधिकारी संजय सिंह मौजूद रहें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |