
पुलिस की कार्रवाई : एक चोर तो एक नशे के तस्कर को दबोचा





खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर की मुक्ताप्रसाद पुलिस ने दो कार्रवाई की है। जिसमें एक चोर को तथा एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 14 सितम्बर को परिवादी द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में की है। इस सम्बंध में परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि रेलवे कॉलोनी लालगढ़ रेलवे बिल्डिंग निर्माणाधीन साईड से अज्ञात व्यक्ति लोहे की प्लेट, पाई, सरिया, बिजली मीटर, जंगला, खिड़की, लोहे की चोखट, तिपाई, जाली सहित अन्य सामान ले गया। जिस पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की और संदिग्धों से पुछताछ की गयी। जिसके बाद पुलिस ने रामपुरा बस्ती के रहने वाले अजय टाक पुत्र हरीश टाक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने लोहे की प्लेट और वारदात में प्रयोग ली गयी टैक्सी को बरामद किया है। पुलिस को आंशका है कि आने वाले दिनों में आरोपी से कई अन्य चोरी की वारदातों से पर्दा उठ सकता है।
अवैध स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
वहीं, मुक्ताप्रसाद पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थ के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने एसपी के निर्देशन में मुक्ताप्रसाद टीम ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ख्वाजा कॉलोनी निवासी सुल्तान खां पुत्र अली खां को रामपुरा बाईपास के पास से 20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ कर रही है।
