
अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार देर रात लूनकरणसर पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। लूनकरणसर थानाधिकारी गणेश कुमार के नेतृत्व में थाना की टीम ने गश्त के दौरान एक कार की तलाशी के दौरान 25 पेटी (1200 पव्वे) अवैध देशी शराब बरामद की। मौके से पुलिस ने आरोपी भैरूसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह राजपुत को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बरामद शराब व शराब के परिवहन में काम में ली जा रही कार को जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक उप निरीक्षक सुरेशसिंह, कांस्टेबल विरेन्द्र, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल रामकुमार व डीआर हजारीसिंह शामिल थे।


