
जुए पर पुलिस की कार्रवाई, दो जुआरी गिरफ्तार, नकदी की जब्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने पर्ची सट्टा पर रुपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी जब्त की है। आईजी ओमप्रकाश एवं एसपी तेजस्वनी गौतम द्वारा 100 दिवसीय कार्ययोजना अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ/अवैध हथियार रखने व खरीद फरोक्त करने वाले व अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्ति व वांछित अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गये। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर दीपक शर्मा आरपीएस के निर्देशन में व वृताधिकारी वृत नगर हिमांशु शर्मा आरपीएस के नेतृत्व में थानाधिकारी नयाशहर गोविन्द लाल व्यास द्वारा अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु टीमों का गठन कर अपने निकटतम सुपरविजन में आपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधियों के संभावित ठिकानों पर लगातार गोपनीय नजर रखते हुए आज 13 फरवरी को जुआ खेलने वालों के खिलाफ रेड देकर सार्वजनिक स्थान पर पर्ची सट्टा पर रूपये का दावं लगाकर जुआ खेल रहे आरोपी मधुसुदन पुत्र मदन लाल जाति खत्री उम्र 53 साल निवासी सीटी कोतवाली के पीछे खडगावतों का मोहल्ला पुलिस थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर जुआ राशि 4110/ रूपये व आरोपी आशकरण छंगाणी पुत्र बृजगोपाल छंगाणी उम्र 30 साल निवासी नथाणीयों की सराह नत्थुसर गेट के अन्दर पुलिस थाना नयाशहर को गिरफ्तार कर जुआ राशि 1020/- रूपये जब्त कर दोनों आरोपी मधुसुदन व आशकरण छंगाणी के खिलाफ धारा 13 आरपीजीओ एक्ट में अलग- अलग दो प्रकरण दर्ज किये गये ।


