Gold Silver

जुए पर पुलिस की कार्रवाई, हजारों रुपए किए जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जुए पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही जुए राशि की लगाई गई रकम को जब्त किया। यह कार्रवाई थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई। जिसमें अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ अभियान चलाया जाकर मुखबीर की ईतला पर नापासर-गाढवाला सड़क भारतमाला पुलिया के नीचे रोही नापासर में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतों पर रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेलते चार व्यनक्तियों को गिरफ्तर किया। आरोपियों से 25440 रुपये जुआ राशि व 52 पते ताश जब्त कर प्रकरण पंजीबद्व किया गया ।

इनको किया गिरफ्तार
सुनील पुत्र मांगीलाल निवासी वार्ड नम्बर 03 नये कुए के पास गाढवाला, शिवलाल पुत्र रामचन्द्र निवासी सोसायटी के पास गाढवाला, सोहनलाल पुत्र प्रहलादराम निवासी वार्ड नम्बर 08 सरकारी अस्पतला के पास गाढवाला, ईश्वर राम पुत्र पनाराम निवासी वार्ड नम्बर 05 वीर तेजाजी धर्म कांटे के पीछे गाढवाला को गिरफ्तार किया।

इस टीम ने की कार्रवाई
लक्ष्मणसिंह थानाधिकारी, किशनसिंह हैडकानि, सुरेन्द्र कुमार कानि, विरेन्द्र कुमार कानि, विशेष योगदान सुरेन्द्र बाना कानि।

Join Whatsapp 26