जुए पर पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, हजारों रुपए किए जब्त

जुए पर पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, हजारों रुपए किए जब्त

खुलासा न्यूज बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने जुए पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 40,130 रुपए जब्त किए है। दरअसल, आईजी रेंज बीकानेर ओमप्रकाश एवं एसपी तेजस्वनी गौतम आईपीएस द्वारा 100 दिवसिय कार्ययोजना अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ/अवैध हथियार रखने व खरीद फरोक्त करने वाले व अवैध गतविधियों में संलिप्त व्यक्ति व वांछित अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गये। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर दीपक शर्मा के निर्देशन में व वृताधिकारी सीओ हिमाशुं शर्मा के नेतृत्व में कार्यवाहक थानाधिकारी नयाशहर मोनिका पुलिस निरीक्षक द्वारा अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु टीमों का गठन कर अपने निकट सुपरविजन में आपराधिक घटनाओं मे संलिप्त अपराधियों के संभावित ठिकानों पर लगातार गोपीनीय नजर रखते हुए आज रविवार को जुआ खेलने वालों के खिलाफ रेड देकर सार्वजनिक स्थान टैक्सी स्टेण्ड कोठारी हॉस्पिटल के पास से ताश के पत्तों पर रूपये का दावं लगाकर जुआ खेल रहे दो आरोपी ईब्राहिम पुत्र समुन्द्र खां जाति मुसलमान उम्र 43 साल निवासी मानव भारती विधालय के सामने घड़सीसर पुलिस थाना गंगाशहर जिला बीकानेर व कमल किशोर पुत्र लक्ष्मण राम जाति जाट उम्र 26 साल निवासी चौधरी धर्म कांटे के पीछे वार्ड नम्बर 01 बंगलानगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर को गिरफ्तार किया जाकर दोनों आरोपियों से जुआ राशि 40130/- रूपये मय 52 ताश के पत्ते जब्त किये जाकर दोनों आरोपी ईब्राहिम व कमल किशोर के खिलाफ मुकदमा धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |