
नकदी और जेवरात के मामले में पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जेवरात और नगदी चोरी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस द्वारा की गई है। दरअसल, पांच जुलाई को इस सम्बंध में मदनगोपाल ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि चार जुलाई को उसके घर से चोरों ने ठुसी, मंगलसूत्र, बाजूबंद, रखड़ी, फुलड़ा व करीब 10 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने जानकारियां जुटाई और संदिग्धों को चिन्हित किया। जिसके बाद पुलिस टीम ने बाबु खां को दस्तयाब कर पुछताछ की। पुछताछ के दौरान घटना को अंजाम देना स्वीकार करने पर पुलिस टीम ने सोमलसर निवासी बाबु खां पुत्र जमाल खां को गिरफ्तार किया है। बाबु खां के खिलाफ पूर्व में भी चोरी,नकबजनी,बैट्री चोरी,एनडीपीएस के मामले दर्ज है। इस मामले में पूर्व में भी पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है।


