
बीकानेर में पुलिस का एक्शन, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले इतनों को पकड़ा




बीकानेर में पुलिस का एक्शन, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले इतनों को पकड़ा
बीकानेर। बीकानेर में नये साल पर शराब पीकर हुडदंग करने वालों की अब खैर नहीं है। जिला पुलिस ने मंगलवार को शहर के दो दर्जन से अधिक स्थानों, शराब ठेकों के आसपास दबिश देकर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब एक दर्जन शराबियों को पकड़ा है। सीओ सिटी अनुज डाल की अगुवाई में सिटी सर्किल क्षेत्र में चार थाना पुलिस की टीम के जवानों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों को गिरफ्तार भी किया। सीओ सिटी ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई का उद्देश्य नये साल व आम दिनों में इस प्रकार सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों बक्शा नहीं जाएगा। साथ ही शराब ठेका संचालकों को भी चेताया गया है कि वे अपनी दुकानों के आसपास किसी को शराब पीने न दें। वरना उनके ठेकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।




