
पुलिस की कार्रवाई, ड्राईवर व खलासी गिरफ्तार, ट्रक को किया जब्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। भारतमाला रोड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 754ए को जाम करने पर ट्रक चालक व खलासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस द्वारा की गई है। जिसमें ट्रक चालक व खलासी चरनजीत व सहीराम को गिरफ्तार किया गया है और ट्रक को कब्जे में लिया गया। पुलिस ने बताया कि अपनी मनमानी से राजमार्ग को अवरुद्ध करने पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी, जिस पर सुरेश कुमार परिवहन विभाग इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


