पुलिस की कार्यवाही : अवैध देशी पिस्तौल के साथ पांच लोगों को पकड़ा

पुलिस की कार्यवाही : अवैध देशी पिस्तौल के साथ पांच लोगों को पकड़ा

श्रीगंगानगर । जिले की चूनावढ़ थाना पुलिस ने तीन अवैध देशी पिस्तौल के साथ पांच लोगों को पकड़ा है। पुलिस टीम ने इलाके में तीन जगह अलग-अलग कार्रवाई की। इसमें एक कार्रवाई में तीन लोगों को पकड़ा गया वहीं दो अन्य कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस इन पांचों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इनसे हथियार लाने के इरादे के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस को कुछ इस दिन से इलाके में बदमाशों की एक्टिविटीज बढऩे की जानकारी मिली थी। इसी के चलते पुलिस की तीन टीमों ने यह कार्रवाई की।

पुलिस अब इन पांचों आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाल रही है। इनमें से तीन आरोपी श्रीगंगानगर जिले और दो हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले हैं। ऐसे में वे यहां किस कारण से आए थे और हथियार लेकर घूमने के पीछे क्या इरादा था, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में घमूड़वाली थाने के पांच केके बुटरां के रहने वाले गुरप्यारसिंह उर्फ गोरू ( 21 ) पुत्र मेजरसिंह, लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र के भाईजीवाला के रहने वाले सर्वजीतसिंह (35 ) पुत्र कश्मीरसिंह, गुरप्रीतसिंह ( 20) पुत्र सर्वजीतसिंह के कब्जे से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। वहीं दूसरी कार्रवाई में हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाने के खूनी चक सात बीएलडब्ल्यू निवासी केवलसिंह उर्फ बाबा (33 ) पुत्र लाभसिंह उर्फ लखवीरसिंह तथा तीसरी कार्रवाई में हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाने की पीलीबंगा तहसील के अयालकी निवासी चरणजीतसिंह (28) पुत्र हरपालसिंह को गिरफ्तार किया। इन दोनों आरोपियों से एक-एक पिस्तौेल बरामद हुआ। पुलिस पांचों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |