शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के विरुद्ध सीओ सदर शालिनी बजाज के नेतृत्व में व्यास कॉलोनी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए नौ व्यक्तियों के विरुद्ध 60 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार वर्तमान में बढ़ रही नशे की प्रवृति व नशा कर विभिन्न अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले अपराधिक प्रवृति के लोगों व सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में धूत होकर शांतिभंग करने वाले लोगों के विरुद्ध की जा रही है। जिसके तहत सीओ सदर शालिनी बजाज के नेतृत्व में व्यास कॉलोनी पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न शराब के ठेकों आसपास बैठकर शराब पीने व सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने वाले नौ व्यक्तियों के खिलाफ 60 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। जिसमें राहुल बारिया, मनीष, रतनलाल, कालुराम, चैनाराम, श्यामलाल, रविन्द्र , दुलीचंद, संदीप, इमरान शामिल है। सीओ शालिनी बजाज ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |