बदमाशों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, चार जिलों में एक साथ 231 टीमों ने 912 स्थानों पर दबिश दी, 416 आरोपियों पर कार्रवाई

बदमाशों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, चार जिलों में एक साथ 231 टीमों ने 912 स्थानों पर दबिश दी, 416 आरोपियों पर कार्रवाई

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर रेंज के बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ जिले में रेंज स्तर पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। बीकानेर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में देर रात से सुबह तक जगह-जगह पुलिस ने दबिश देकर बड़ी संख्या में वाहन भी जब्त किए हैं। रेंज स्तर पर आईजी ओम प्रकाश पासवान के निर्देश पर कार्रवाई की गई। इस दौरान एक साथ 1069 पुलिस अधिकारियों व जवानों ने 231 टीम बनाकर 912 स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान 416 अपराधियों पर कार्रवाई की गई।

बीकानेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश ने बताया कि बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ में रेंज स्तर पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए विशेष अभियान चलाया गया। रेंज के एसपी को थाना स्तर पर वांछित अपराधियों की सूची सौंपी गई। अपराधियों एवं सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए। एसपी स्तर पर समन्वय स्थापित कर वांछित व सक्रिय अपराधियों की सूची तथा रेड टीमें एवं रूट्स तैयार कर उन्हें अन्तिम रूप दिया गया । इस एक दिवसीय विशेष अभियान में अधिकतम पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने सुबह सवेरे टीमों को ब्रीफ कर रवाना किया।

इस दौरान रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 1069 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 231 टीमों ने 912 स्थानों पर दबिश दी । अभियान के दौरान कुल 416 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें से 172 स्थाई वारन्टी, उ?द्घोषित अपराधी, मफरूर गिरफ्तारी वारन्टी में वान्छित अपराधी पकड़े गए। 170 ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जो सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा, लोक शांति भंग करते, शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करते तथा नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए। अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध ्रह्म्द्वह्य ्रष्ह्ल के 03 प्रकरण दर्ज किए गए और 03 अपराधी गिरफ्तार किए गए।

इनके कब्जा से 02 देशी कट्टा, व 01 कारतूस जब्त किए गए। 23 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए, जिनमें 17 अपराधियों को गिरफ्तार किया। 73.22 लीटर देशी शराब, 51 लीटर हथकड़ शराब, 156.65 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। 07 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज किये गए, जिसमें गिरफ्तार 07 अपराधियों के कब्जा से 10 ग्राम हेरोईन, 02 किग्रा अफीम, 38.228 किग्रा डोडा पोस्त जप्त किये गये। 08 प्रकरण जूआ सट्टा व अन्य एक्ट के दर्ज किये गये जिनमें 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एव 18 हजार 455 रूपये जुआ राशि व 01 कापा व 01 डेक स्पीकर बरामद किया गया। आठ हिस्ट्रीटर व हार्डकोर को गिरफ्तार किया गया। जघन्य अपराधों में वान्छित 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य विभिन्न प्रकरणों में कुल 16 वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |