Gold Silver

पुलिस की कार्रवाई: सट्टे की खाईवाली करते 6 लोगों को किया गिरफ्तार

बीकानेर। नयाशर व नापासर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करते छ: लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी जब्त की गई। नयाशहर पुलिस ने दो अलग-अलग जगह पर कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया। जहां पंडित धर्म कांटे के सामने सार्वजनिक स्थान पर सटे की खाईवाली करते हुए तीन लोगों को पकड़ा गया। जिसमें फड बाजार पठानों का मौहल्ला निवासी जुबेर मेमल, रामपुरा बस्ती गली नंबर नौ निवासी एशर्वय व सर्वोदय बस्ती निवासी हसन अली है। ये तीनों पंडित धर्म कांटे के सामने सार्वजनिक स्थान पर सटे की खाईवाली करते हुए मिले। जिनके कब्जे से 9110 रुपए नकद व सट्टा पर्ची जब्त की मुकदमा दर्ज किया। वहीं, नयाशहर पुलिस ने लक्ष्मी वुलन सामने पुगल फांटा पर सार्वजनिक स्थान पर सटे की खाईवाली करते हुए कोडमदेसर निवासी श्रवण को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 3030 रुपए नकद व सट्टा पर्ची जब्त कर मुकदमा दर्ज किया गया। इसी तरह, नापासर पुलिस ने दो कार्रवाई की है। जिसमें सींथल रोड पेट्रोल पंप के पास सार्वजनिक स्थान पर सटा पर्ची लिखकर सट्टे की खाईवाली करते अमर चौक नापासर निवासी सुखराम को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से सट्टा पर्ची व 650 रुपए व एक डॉट पेन जब्त किया गया। वहीं, मैन बाजार नेताजी की मूर्ति के पास सार्वजनिक स्थान पर सट्टा पर्ची लिखकर सट्टे की खाईवाली करते नापासर वार्ड नं.24 निवासी राकेश भार्गव को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से सट्टा पर्ची व 450 रुपए नकदी व एक डॉट पेन जब्त किया।

Join Whatsapp 26