
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध गांजे के साथ 2 तस्कर को किया गिरफ्तार





बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आईजी बीकानेर द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ अभियान के तहत हनुमानगढ़ पुलिस ने की है। गोगामेड़ी थाने की टीम ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान एक इनोवा को रोका और पूृछताछ की। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी में गाड़ी में करीब साढ़े छ: किलो अवैध गांजा मिला। पुलिस ने अवैध गांजा और गाड़ी के साथ राजु उर्फ शमशेर,रहमान को गिरफ्तार कर लिया है। दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |