
पुलिस ने चोरी के मामलों में पाई सफलता, दो शातिर चोरों को दबोचा,चोरो ने कई वारदातें स्वीकारी





पुलिस ने चोरी के मामलों में पाई सफलता, दो शातिर चोरों को दबोचा,चोरो ने कई वारदातें स्वीकारी
बीकानेर। कोलायत कस्बे में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दोशातिर चोरों को पकड़ा है, जिन्होंने पूछताछ में कई चोरी की वारदातें स्वीकार की है। फिलहाल पुलिस दोनों चोरों से गहनता सेपूछताछ कर रही है, ताकि ओर भी वारदात का राज उगल सके।कोलायत थानाधिकारी लखवीर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। टीम के अथक प्रयासों और तकनीकीविश्लेषण के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान मोटाराम पुत्र नरुराम जातिनायक उम्र ५५ वर्ष निवासी प्रेम नगर, खींवसर हाल डकोसी थाना सदर नागौर तथा राजू उर्फ राजेन्द्र पुत्र धन्नाराम जाति नायक उम्र ३०वर्ष निवासी कूकणों की ढा, अलाय थाना श्रीबालाजी हाल बासनी थाना सदर नागौर के रूप में हुई है।
चोरी की दो वारदातों के बाद पुलिस जुटी जांच मेंपुलिस के अनुसार, १० जुलाई २०२५ को गडियाला गांव स्थित प्राचीन करणी माता मंदिर में अज्ञात चोरों ने ताले तोडक़र १८ चांदी केछत्र, करणी माता की चांदी की मूर्ति तथा दानपेटी से नकदी चोरी कर ली थी, जिस पर प्रकरण दर्ज किया गया था। इसके बाद चारसितम्बर को कोलायत कस्बे से एक बोलेरो वाहन चोरी की वारदात भी हुई थी, जिस पर प्रकरण दर्ज किया गया। इन दोनों हीमामलों की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया और लगातार मानवीय आसूचना के साथ-साथ तकनीकी पहलुओंका गहन विश्लेषण किया गया।चोरों ने ये वारदातें स्वीकारीपुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने कई मंदिरों में नकबजनी करने की बात स्वीकार की है। जिसमें नोखड़ा माताजी मंदिर,लोहिया नखत बना मंदिर, हदां क्षेत्र के अन्य मंदिर, गडियाला माताजी मंदिर, चारणवाली स्थित नखत बन्ना मंदिर तथा बोलेरो वाहनचोरी की घटनाएं शामिल हैं।कार्रवाई करने वाली टीमचोरों को पकडऩे वाली टीम में थानाधिकारी लखवीर सिंह, हैड कांस्टेबल लखपत सिह, कांस्टेबल अन्नाराम, अनिल कुमार वशेषाराम शामिल रहे। जिसमें कांस्टेबल अन्नाराम विशेष भूमिका रही।

