Gold Silver

केन्द्रीय मंत्री के घर का घेराव करने से पहले दो कार्यकर्ता को पुलिस पर थाने ले जाने का आरोप

बीकानेर. केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के घर का घेराव करने से पहले ही एसएफआई के दो कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर जबरन थाने में बैठाने का आरोप लगाया है। एसएफआई की ओर से सेना भर्ती की मांग को लेकर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के घर का घेराव करने का कार्यक्रम था, लेकिन इन कार्यकर्ताओं को घेराव से पहले ही पुलिस थाने ले गई। एसएफआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि एसएफआई के दो कार्यकर्ता सांसद के घर के आगे पहले ही पहुंच गए थे, उसके बाद पुलिस इन दो कार्यकर्ताओं को थाने ले गई। कार्यकर्ताओं ने बताया कि दो कार्यकर्ताओं को थाने ले जाने की सूचना मिलने पर सीधे सभी कार्यकर्ता थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया। उसके बाद इन कार्यकर्ताओं को छूड़वाया गया। हालांकि थानाधिकारी ने इन बातों से इनकार किया है। उसके बाद एसएफआई के कार्यकर्ता दोपहर में सांसद के घर का घेराव कर प्रदर्शन किया।

 

Join Whatsapp 26