दुष्कर्म का आरोपी चिकित्सक चढ़ा पुलिस के हत्थे






बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में एक महिला कर्मचारी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी चिकित्सक डॉ विजेन्द्र मांझू आखिरकार पुलिस के हत्थेे चढ़ गया। जिसे श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की टीम ने सवाईमाधोपुर से हिरासत में लिया। सीआई सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि इस संबंध में पीडि़ता ने अक्टूबर माह में डॉक्टर विजेन्द्र मांझू के खिलाफ पुलिस थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। आरोपी डॉक्टर को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।


