Gold Silver

कलेक्टर के सामने खुली पोल, होम क्वाराटाइन के घर आज तक कोई नहीं आया दवाई देने

श्रीगंगानगर। शहर के निकट गांव चूनावढ़ में ो सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर जाकिर हुसैन तब हैरान रह गए जब उन्हें जमीनी स्तर पर रोगियों को राहत देने के नाम पर खानापूर्ति का पता लगा।
कलेक्टर ने कोर कमेटी की बैठक में कमेटी के अध्यक्ष पीईईओ अमरजीत से पूछा कि आप च्होम क्वारंटाइन को चैक कर रहे हो। इस पर पीईईओ ने हां, में जवाब दिया। इसे क्रॉस चैक करने के लिए जब कलेक्टर ने एसडीएम उम्मेदसिंह रतनू से एक कोरोना पीडि़त से बात कराने की बात की तो मामला कुछ और ही निकला। असल में होम क्वारैंटाइन के एक कोरोना पीडि़त ने फोन पर बताया कि आज तक कोई उनके हाल-चाल जानना तो दूर मिलने तक नहीं आया। न ही किसी ने फोन तक ही किया। कलेक्टर ने न केवल पीईईओ को फटकार लगाई, बल्कि तुरंत ही नोटिस भी थमा दिया।
पीडि़त ने फोन पर यह जरूर बताया कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसे केवल अस्पताल से मेडिकल किट ले जाने की जानकारी दी गई। कोई किट भी देने नहीं आया। परिवार के अन्य सदस्य ही किट लेकर आए। इस पर कलेक्टर ने पीईईओ को आदेश दिया कि वे आज ही सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों के घर जाएं। घर गए हैं, इसके फोटो भी भेजे, ताकि फिर से झूठ बोलने की नौबत नहीं आए।

Join Whatsapp 26