Gold Silver

बीकानेर पहुंचने वाला है जहरीला एवं काला पानी!

– यह तो कोरोनो से भी घातक है…
खुलासा न्यूज, बीकानेर। पंजाब के हरिके बैराज से राजस्थान की नहरों में फिर एक बार जहरीला पानी छोड़ दिया गया है। ये पानी राज्य के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, चूरू व जैसलमेर यानी 8 जिलों तक तक पहुंचने वाला है। यह पानी लुधियाना की फैक्ट्रियों से निकला है, जो ना केवल इंसान बल्कि पशु व फसलों के लिए भी खतरनाक है। रबी की सीजन में अब तक यह पानी घग्घर क्षेत्र में बीजान की गई हजारों बीघा फसल को चौपट कर चुका है। राजस्थान में पंजाब से आ रहे जहरीले पानी की समस्या को लेकर राज्य सरकार व अधिकारी भी मौन धारण किए हुए है। लेकिन समस्या का समाधान निकलते-निकलते तो प्रदूषण की ये बाढ़ पता नहीं कहां तक फैल जाएगी। वहीं इस संबंध में दूषित जल असुरक्षित कल जनजागरण समिति की 3 सदस्यीय दल इंदिरा गांधी नहर में आ रहे दूषित जल को देखने कानोर हेड(165 आरडी) पहुंचे।

Join Whatsapp 26